....

हल्के बैगनी रंग का होगा 100 रुपये का नया नोट

नई दिल्ली :  जल्द ही RBI 100 रुपये का नया नोट जारी किया जाएगा. 100 रुपये के नए नोट के पीछे की तरफ गुजरात की ऐतिहासिक रानी की बाव का चित्र दिया गया है.
 8 नवंबर 2016 को हुई नोटबंदी के बाद RBI की तरफ से 10, 50, 200, 500 और 2000 के नए नोट जारी करने के बाद अब 100 रुपये का नया नोट जल्द बाजार में आ जाएगा. समाचार एजेंसी एएनआई की तरफ से मुहैया कराई गई नए नोट की तस्वीर में दिखाई दे रहा है कि यह हल्के बैगनी कलर का होगा.
इस सबके बीच अगर आपके मन भी यह सवाल उठ रहा है कि पुराने नोट का क्या होगा. RBI की तरफ से साफ कर दिया गया है कि नया नोट बाजार में आने के बाद पुराना नोट भी चलन में रहेगा.  
100 रुपये के नए नोट के डिजाइन को अंतिम रूप मैसूर की उसी प्रिंटिंग प्रेस में दिया गया, जहां 2000 के नोट की छपाई होती है.
इस नोट के साइज की बात करें तो यह 50 रुपये के नए नोट से बड़ा और मौजूदा 100 रुपये के नोट से छोटा होगा. 
हाल ही में दैनिक भास्कर में छपी खबर के मुताबिक 100 रुपये के नए नोट की छपाई बैंक नोट प्रेस देवास में चल रही है. 
अखबार के अनुसार मैसूर में जो शुरुआती नमूने छापे गए थे, उनमें विदेशी स्याही का उपयोग हुआ था. देवास में देशी स्याही का उपयोग के चलते नमूने से रंग मिलान में आई परेशानी को भी हल कर लिया गया है.
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment