....

यूपी-बिहार और झारखंड में आंधी-तूफान से 40 की मौत

नई दिल्ली:  उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में तूफान और बिजली गिरने से नौ लोगों की मौत हो गयी जबकि छह अन्य घायल हो गये. 

 सूचना विभाग के प्रधान सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि उन्नाव जिले में कल बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गये.

 कानपुर और रायबरेली से भी दो - दो लोगों के मारे जाने की सूचना है. पड़ोसी राज्य बिहार और झारखंड में भी तूफान ने तबाही मचाई है. अभी तक मिली खबर के मुताबिक झारखंड में 12 और बिहार में 19 लोगों की मौत हुई है.

 अवस्थी ने कहा, संबंधित जिलाधिकारियों को राहत कार्य करने तथा 24 घंटे के भीतर राहत मुहैया कराने को कहा गया है. वहीं इस बीच मौसम विभाग की ओर से एक बार फिर मौसम को लेकर चेतावनी जारी कर दी गई है. 

विभाग ने 29 मई से लेकर 1 जून के लिये चेतावनी जारी कर दी गई है. राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में भीषण लूलक्षद्वीप, केरल और कर्नाटक के तटीय इलाकों, गोवा और अंडमान में भारी बारिश.

बिहार के कई इलाको में आंधी-तूफान, साथ ही पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तमिलनाडु में भी. 
राजस्थान में कुछ इलाकों में धूलभरी आंधी.60 किमी प्रतिघंट की रफ्तार से तेज हवाएं- केरल, कर्नाटक, दक्षिणी महाराष्ट्र, गोवा, मछुआरों को चेतावनी जारी. 
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment