....

आनंदीबेन पटेल होंगी मध्‍यप्रदेश की नई राज्‍यपाल

भोपाल : गुजरात की पूव मुख्‍यमंत्री आनंदीबेन पटेल को मध्‍यप्रदेश की नई राज्‍यपाल नियु‍क्‍त किया गया है। अभी राज्‍यपाल का प्रभार गुजरात के राज्‍यपाल ओमप्रकाश कोहली संभाल रहे थे।
उल्‍लेखनीय है कि पिछले दिनों गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान आनंदीबेन पटेल ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था। इसके बाद से ही उन्‍हें नया दायित्‍व दिए जाने को लेकर अटकलें तेज हो गई थी।
आनंदीबेन पटेल का जन्म 21 नवम्बर 1941 को हुआ। वे गुजरात की पहली महिला मुख्यमंत्री बनी। वे 1998 से गुजरात की विधायक रही।
आनंदी बेन 1987 से भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी हैं और गुजरात सरकार में सड़क और भवन निर्माण, राजस्व, शहरी विकास और शहरी आवास, आपदा प्रबंधन और वित्त आदि महत्वपूर्ण विभागों की काबीना मंत्री का दायित्व निभा चुकी हैं। वे गुजरात की राजनीति में "लौह महिला" के रूप में जानी जाती हैं।
आनंदीबेन एक नजर में 
सर्वश्रेष्ठ शिक्षक के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार (1989), गुजरात में सबसे बेहतर शिक्षक के लिए राज्यपाल पुरस्कार (1988), पटेल जागृति मंडल मुम्बई द्वारा 'सरदार पटेल' पुरस्कार (1999)
पटेल समुदाय द्वारा 'पाटीदार शिरोमणि' अलंकरण (2005), महिलाओं के उत्थान अभियान के लिए धरती विकास मंडल द्वारा विशेष सम्मान, महेसाणा जिला स्कूल खेल आयोजन में पहली रैंकिंग के लिए 'बीर वाला' पुरस्कार, श्री तपोधन ब्रह्म विकास मंडल द्वारा 'विद्या गौरव' पुरस्कार (2000), 1994 में उन्होंने बिजिंग में चतुर्थ विश्व महिला सम्मेलन में भारत का नेतृत्व किया।
नर्मदा नदी स्थित नवगाम जलाशय में डूबती हुई लड़की को बचाने हेतु वीरता पुरस्कार्
चारुमति योद्धा पुरस्कार, अहमदाबाद की विजेता, अंबुभाई व्यायाम विद्यालय पुरस्कार (राजपिपला) की विजेता
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment