....

चीन 500 सैनिक तैनात कर फिर से डोकलाम में बना रहा सड़क

नई दिल्ली  : एक महीने पहले भारत और चीन के बीच डोकलाम गतिरोध खत्म हो गया था, लेकिन अब चीनी सेना एक बार फिर इस क्षेत्र में प्रवेश कर चुकी है।

 सूत्रों के मुताबिक, चीनी सेना ने एक बार फिर से सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। यह काम चीनी सेना ने पिछले डोकलाम संघर्ष से 10 किमी दूर शुरू किया है। 

बताया जा रहा है कि चीन के 500 से भी ज्यादा सैनिकों ने डोकलाम में फिर से दस्तक दे दी है। सूत्रों के अनुसार, इस बार चीन ने फिर से भूटान के डोकलाम में प्रवेश कर सड़क निर्माण शुरू कर दिया है। 

भूटान की इस जमीन पर चीन अपना हक बताता आया है, वहीं भारत ने इसका विरोध किया है। 

भारत और चीन की सेना भूटान की जमीन पर 73 दिनों तक आमने-सामने खड़ी रही थी, जो दोनों देशों के बीच अबतक का सबसे लंबा विवाद माना गया।

चीन ने इस ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2017 से तुरंत पहले ही भारत के साथ डोकलाम विवाद खत्म कर दिया था।

 चीन और भारतीय अधिकारियों ने मिलकर आपसी समझौते से इस गतिरोध को खत्म कर दिया था।  हालांकि

 एक महीने बाद चीन की सेना फिर से भुटान के डोकलाम क्षेत्र में फिर से सड़क निर्माण शुरू कर दिया है।

 दोनो देशों के बीच हुए विवाद से 10 किमी दूर शुरू हुए सड़क निर्माण ने एक बार तनाव पैदा कर दिया है। 

इस क्षेत्र में चीन ने अपने 500 सैनिकों को भेजा है, लेकिन अभी यह पता नहीं चला है कि कितने दिन तक 

चीनी सेना डटी रहेगी।   भारत ने चीन की हरकत का विरोध करते हुए कहा है कि इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त 

नहीं किया जाएगा।


Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment