....

रायन स्कूल प्रद्युम्न मर्डर की होगी CBI जांच, 3 महीने तक सरकार चलाएगी स्कूल

नई दिल्ली :   गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में 8 सितंबर को  हुई प्रदुम्न की हत्या के बाद आज हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर मृतक के घर पहुंचे। 

सात साल के प्रदुम्न की हत्या के एक हफ्ते बाद उसके माता-पिता से मिलने पहुंचे सीएम खट्टर ने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

 सीएम खट्टर ने प्रदुम्न की मां के सिर पर हाथ रखकर उनका ढांढ़स बंधाया और उनके बेटे के गुनाहगारों को सजा दिलाने के लिए हर मुमकिन मदद का भरोसा दिलाया। 

प्रदुम्न की मां ज्योति सीएम खट्टर के सामने भी लगातार रोती ही रहीं, खट्टर ज्योति के सिर पर हाथ रख लगातार उनका ढांढ़स बंधाने की कोशिश करते दिखे।

दुम्न के परिवार से मुलाकात के बाद हरियाणा के सीएम ने कहा कि वो मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश करेंगे। 

उन्होंने कहा कि राज्य की पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को समझते हुए इस पर लगातार कार्रवाई की है लेकिन परिवार की मांग सीबीआई जांच की तो है राज्य सरकार इसके लिए भी तैयार है। वो सीबीआई जांच के लिए सिफारिश करेंगे।

मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि रायन इंटरनेशनल स्कूल को सरकार ने तीन महीने के लिए टेकओवर कर लिया है। 

सीएम ने कहा कि पूरे मामले में स्कूल की लापरवाही की बात सामने आई है, ऐसे में इस मामले की जांच तक स्कूल को राज्य सरकार ने टेकओवर किया है। सीएम खट्टर ने कहा कि हरियाणा सरकार हर तरह से प्रदुम्न के परिवार के साथ है।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment