गुरुग्राम : रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 साल के छात्र प्रद्युम्न की हत्या के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए स्कूल प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया है।
वहीं स्कूल को सुरक्षा देने वाली एजेंसी के खिलाफ भी कार्रवाई हुई है। हत्या के आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 3 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
इस सब के बीच एक बड़ा खुलासा हुआ है। मृतक छात्र के सहपाठी के पिता ने मीडिया से बात के दौरान बताया है कि हत्या के बाद स्कूल वालों ने प्रद्युम्न के सहपाठियों से उसकी बॉटल पर लगे खून के धब्बे धुलवाए थे।
वहीं दूसरी तरफ हत्या के बाद से ही स्कूल प्रशासन की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। हत्या को लेकर अन्य छात्रों के अभिभावकों में जबरदस्त गुस्सा है जिसके चलते वो स्कूल के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं।
लोगों की मांग है कि स्कूल के प्रिंसिपल और मैनेजमेंट के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस बीच प्रद्युम्न के परिजन शनिवार सुबह कमिश्नर के दफ्तर पहुंचे और इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की।
स्कूल के बाहर भारी सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं इसके बावजूद लोगों ने स्कूल के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने लोगों को बाहर किया और फिर दरवाजा बंद कर दिया।
0 comments:
Post a Comment