....

रिकॉर्डिंग से खुलासा,आर्मी अफसर से बोला था दुजाना- सरेंडर किया तो पाक में परिवार को मार डालेंगे

जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों ने पाकिस्तानी आतंकवादी अबु दुजाना को मार गिराया था. दुजाना को उस वक्त मारा गया, जब वह पुलवामा जिले के एक गांव में अपनी पत्नी से मिलने गया था. 
इस मुठभेड़ में उसका एक और साथी भी मारा गया. पुलिस के मुताबिक, वह लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर था और 2012 से दक्षिणी कश्मीर में सक्रिय था.
इस बीच ऐसी भी खबरे आ रही है कि दुजाना ने सेना के अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण करने से इनकार कर दिया था.
 एक आर्मी अफसर और दुजाना के बीच फोन पर हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग से इस बात का खुलासा हुआ है. दुजाना ने अफसर से कहा कि ‘मुबारक हो आपको, आपने मुझे पकड़ लिया, लेकिन मैं सरेंडर नहीं करूंगा.’

न्यूज़ 18 की खबर के अनुसार दुजाना ने सेना के अधिकारी से बात करते हुए पाकिस्तान की पोल खो दी थी. 
उसने कहा था कि अगर उसने भारतीय सुरक्षा बालों के समक्ष सरेंडर कर दिया तो पाकिस्तान में उसके परिवार को मार दिया जाएगा. उसने यह भी कहा कि उसे सब पता है कि पाकिस्तान क्या गेम खेल रहा है.
अंग्रेजी अखबार ‘टाइम्स ऑफ़ इंडिया’ के अनुसार, सेना के एक अधिकारी ने कश्मीरी व्यक्ति के जरिए दुजाना से संपर्क करने की कोशिश की. 
दुजाना ने फोन पर आर्मी अफसर से कहा कि ‘क्या हाल है?’ इसके बाद अधिकारी ने दुजाना से कहा, ‘हमारा हाल छोड़ दुजाना, तू सरेंडर क्यों नहीं कर देता. तेरी इस लड़की से शादी हुई है और तू जो इसके साथ कर रहा है वह ठीक नहीं है.’
दुजाना ने सेना के अधिकारी का जवाब देते हुए कहा, ‘हम निकले थे शहीद होने, मैं क्या करूं. जिसको गेम खेलना है खेले, कभी हम आगे, कभी आप. आज आपने पकड़ लिया, मुबारक हो आपको. जिसको जो करना है कर लो.’ आतंकी ने आगे कहा, ‘मैं सरेंडर नहीं कर सकता. जो मेरी किस्मत में लिखा है वही होगा. अल्लाह वही करेगा, ठीक है.’
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment