नई दिल्ली : गुजरात राज्यसभा चुनाव में हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद कांग्रेस नेता अहमद पटेल की जीत बाद अब पार्टी ने बागियों पर गाज गिराना शुरू कर दिया है.
कांग्रेस ने आज 6 विधायकों को पार्टी से बाहर करने का ऐलान किया. इन विधायकों में महेन्द्र वाधेला, राघवजी पटेल, हकुभा जाडेजा, सीके राउलजी, अमित चौधरी, कमसी मकवाना और भोलाभाई गोहिल शामिल हैं.
गुजरात कांग्रेस इंचार्ज अशोक गहलोत ने ये जानकारी देते हुए बताया कि इन 6 विधायकों को राज्यसभा चुनाव में पार्टी व्हिप का उल्लंघन करने पर पार्टी से बाहर किया जाएगा.
इस तरह कांग्रेस से बाहर विधायकों की संख्या अब 14 हो गई है. बता दें कि कांग्रेस पहले ही 8 विधायकों को बाहर कर चुकी है. इनमें से 6 विधायकों ने हाल ही में बीजेपी की सदस्यता ली थी.
0 comments:
Post a Comment