....

11 दिवसीय होगा इस बार गणेशोत्सव, दो दिन रहेगी दशमी तिथि

 इस बार गणेशोत्सव 10 की बजाए 11 दिन का होगा और 12 वें दिन अनंत चतुर्दशी पर उनकी विदाई होगी। 
इसके चलते भक्तों और उत्सव प्रेमियों को गणनायक की आराधना के लिए एक दिन अतिरिक्त मिलेगा। 
भगवान गणेश की स्थापना मंगलकारी रवि योग में 25 सितंबर को होगी जबकि अनंत चतुर्दशी पर 5 अगस्त को विसर्जन किया जाएगा। इस दिन से ही श्रद्धा पक्ष की शुरुआत भी होगी।
भाद्रपद माह की शुक्लपक्ष की चतुर्थी पर गणेश स्थापना घरों के साथ शहर में 800 से अधिक स्थानों पर की जाएगी। 
चतुर्थी तिथि 24 की रात 8.27 बजे लगेगी जो अगले दिन 25 अगस्त को रात 8.31 बजे तक रहेगी। इस दिन सुर्योदय से दोपहर 2.36 तक मंगलकारी रवि योग रहेगा।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment