नई दिल्ली : देश की सबसे तेज रफ्तार वाली ट्रेन तेजस एक्सप्रेस के रवाना होने से पहले ही अज्ञात लोगों ने खिड़की के शीशे तोड़ दिए.
बताया जा रहा है कि ट्रेन दिल्ली से मुंबई जा रही थी, तभी शनिवार को रास्ते में अज्ञात लोगों ने ट्रेन की खिड़की के शीशे तोड़ दिए.
गौरतलब है कि रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में बनकर तैयार हुई ये पहली तेजस ट्रेन 22 मई से मुंबई और गोवा के बीच दौड़ेगी. इस ट्रेन की रफ्तार 200 किमी प्रति घंटा होगी.
बताया जा रहा है कि ट्रेन दिल्ली से मुंबई जा रही थी, तभी शनिवार को रास्ते में अज्ञात लोगों ने ट्रेन की खिड़की के शीशे तोड़ दिए.
गौरतलब है कि रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में बनकर तैयार हुई ये पहली तेजस ट्रेन 22 मई से मुंबई और गोवा के बीच दौड़ेगी. इस ट्रेन की रफ्तार 200 किमी प्रति घंटा होगी.
तेजस एक्सप्रेस ट्रेन का किराया शताब्दी एक्सप्रेस के किराये से 20 फीसदी ज्यादा होगा. सीसीटीवी कैमरों और धुएं व आग का पता लगाने वाली प्रणालियों जैसे सुविधाओं से लैस तेजस एक्सप्रेस को रेल मंत्री सुरेश प्रभु 22 मई को मुंबई से गोवा के लिए रवाना करेंगे.
तेजस के नए डिब्बों का शुक्रवार को निरीक्षण करते समय प्रभु ने कहा था कि चूंकि ट्रेन बेहतर सुविधाओं से लैस है, लिहाजा सामान्य मेल या एक्सप्रेस सेवा की तुलना में इसका किराया भी थोड़ा ज्यादा रहेगा.
0 comments:
Post a Comment