....

पंजाब :आज कैप्टन अमरिंदर लेंगे CM के रूप में शपथ, सिद्धू के डिप्टी सीएम बनने पर सस्पेंस


पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह आज दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। कैप्टन को राज्यपाल वीपी सिंह बडनोरे राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। उनके साथ उनकी कैबिनेट के 9 मंत्री भी शपथ लेंगे।
शपथ ग्रहण करने वाले मंत्रियों में नवजोत सिंह सिद्धू का भी नाम है लेकिन उनके डिप्टी सीएम बनने पर सस्पेंस बना हुआ है। कहा जा रहा है कि कैप्टन उन्हे डिप्टी सीएम नहीं बनाना चाहते जबकि पार्टी आलाकमान को इस बात पर कोई एतराज नहीं है।
सिद्धू के अलावा छह बार चुनाव जीत चुके पटियाला देहाती के विधायक ब्रह्मा मोहिदर का नाम मंत्रिमंडल में सबसे आगे आ रहा हैं।
वहीं, मनप्रीत बादल का वित्तमंत्री बनना तय है। इसके बाद राणा गुरजीत सिंह, राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी, साधु सिंह धर्मसोत, राकेश पांडे, तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा, ओपी सोनी, राणा केपी, अरुणा चौधरी का नाम भी चल रहा है।
भले ही कैप्टन अमरिदर सिंह ने मंत्री बनने के लिए तीन बार विजेता होने का मानक तय किया है, लेकिन राहुल कोटे से आने वाले मंत्रियों के मामले में इस नियम को लचीला बनाया जाना तय है।
माना जा रहा है कि राहुल कोटे से दूसरी बार चुनाव जीते यूथ कांग्र्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरिदर सिंह राजा वड़िंग, संगरूर से विजय इंदर सिंगला और पहली बार चुनाव जीत कर आए अमित विज का मंत्री बनना तय है।
सबसे सीनियर विधायक ब्रह्मा मोहिदरा हैं, उन्हें कैबिनेट में स्थान मिल सकता है। उनके बाद सबसे महत्वपूर्ण नाम डॉ. राजकुमार वेरका का है।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment