....

ब्रैड हॉज ने विराट कोहली और क्रिकेट प्रेमियों से मांगी माफी

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे, जिस वजह से धर्मशाला में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में पूरी तरह से ठीक न होने की वजह से खेल नहीं पाए. 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज ब्रैड हॉज ने कोहली के न खेलने पर सवाल उठाया था. फॉक्स न्यूज़ से बात करते हुए हॉज ने कहा था कि विराट कोहली चौथा टेस्ट इसीलिए नहीं खेल रहे, क्योंकि अगले महीने में शुरू होने वाले आईपीएल के लिए वे अपने आपको बचाकर रख रहे हैं.

 हॉज ने कहा था यह गलत होगा अगर कोहली चौथा टेस्ट नहीं खेलते, लेकिन अगले महीने शुरू होने वाले आईपीएल में वह खेलते हैं.

अब हॉज को अपनी गलती एहसास हो गया है. अपने कमेंट के लिए हॉज ने विराट कोहली और भारत के लोगों से माफी मांग ली है. 

अपने ट्विटर पेज पर हॉज ने लिखा है, एक पेशेवर खिलाड़ी के रूप में जो आपने देश का प्रतिनिधित्व किया है, मैं निश्चित रूप से समझता हूं कि देश के रंगों को लेकर क्रिकेट मैदान पर कदम रखने का मतलब क्या होता है. यह एक सर्वोच्च सम्मान है, जो खिलाड़ी चाहता है.
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment