बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन के पिता कृष्णाराज राय तबीयत खराब होने के बाद उन्हें मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था।
ऐश्वर्या राय के पिता की तबियत जनवरी 2017 से नासाज चल रही थी, जिसके बाद उन्हें कई बार अस्पताल में ले जाया गया।
लेकिन पिछले कुछ दिनों से तबियत ज्यादा खराब होने के कारण उन्हें आईसीयू (इंटेन्सिव केयर यूनिट) में भर्ती कराया गया था। लेकिन अब बुरी खबर यह है कि ऐश्वर्या के पिता कृष्णराज राय दुनिया को अलविदा कह कर चले गए।
जी हां, स्पॉटबॉय.कॉम की खबर के अनुसार एक लम्बे समय से बीमार चल रहे ऐश्वर्या राय के पिता का निधन हो गया है। जिसके बाद से ऐश्वर्या समेत पूरा परिवार गम के माहौल में डूब गया है।
हाल ही में जब ऐश्वर्या के पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया था तब उनसे मिलने के लिए ऐश्वर्या संग अभिषेक बच्चन और उनके ससुर अमिताभ बच्चन भी अस्पताल पहुंचे थे।
इंडिया टुडे के अनुसार इस साल की शुरुआत में ऐश्वर्या न्यू ईयर के लिए दुबई गई थीं लेकिन पिता की तबियत के बारे में सुनते ही वह आधे में ही वापस आ गईं। ऐश दुबई में अपने पति अभिषेक और बेटी ऐश्वर्या के साथ थीं।
0 comments:
Post a Comment