....

बेंगलुरु टेस्ट : ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में भारत से 48 रनों की ली बढ़त

बेंगलुरु : पुणे के बाद टीम इंडिया बेंगलुरु टेस्ट में भी अब तक कुछ कमाल नहीं दिखा पाई है। मैच के पहले दिन 189 रनों पर सिमटने के बाद दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के छह विकेट चटका पाई है।

 दूसरे दिन की पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 48 रनों की बढ़त ले ली है। दूसरे दिन मैट रेनशॉ (60)और शॉन मॉर्श (66) के अर्धशतक के सहारे ऑस्‍ट्रेलिया ने छह विकेट खोकर 237 रन बना लिए थे और उसके चार विकेट अभी आउट होने बाकी है. स्‍टंप्‍स के समय विकेटकीपर मैथ्‍यू वेड 25 और मिचेल स्‍टार्क 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

ऑस्ट्रेलिया की बढ़त के साथ ही विराट सेना पर दबाव बढ़ता जा रहा है. मैच के दूसरे दिन भी टीम इंडिया के स्पिनर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। 

ऑस्‍ट्रेलियाई पारी के दौरान डिसीजन रिव्‍यू सिस्‍टम (DRS) के 'सटीक' इस्‍तेमाल न कर पाने की टीम इंडिया की कमी फिर सामने आई। भारत ने बिना किसी सफलता के अपने दोनों रिव्‍यू गंवा दिए। 
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment