....

PAK : दरगाह पर विस्फोट, 50 लोगों की मौत और 100 घायल

कराची : पाकिस्तान के सिंध प्रांत के सहवान कस्बे में स्थित लाल शाहबाज कलंदर दरगाह के भीतर आज रात हुए आत्मघती विस्फोट में 50 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हो गए। 

पाकिस्तान में एक सप्ताह के भीतर यह पांचवां आतंकी हमला हुआ है। हमलावर ‘सुनहरे गेट’ से दरगाह के भीतर दाखिल हुआ और पहले उसने ग्रेनेड फेंका लेकिन वह नहीं फटा।

पुलिस के अनुसार यह धमाका सूफी रस्म ‘धमाल’ के दौरान हुआ। विस्फोट के समय दरगाह के परिसर के भीतर सैकड़ों की संख्या में जायरीन मौजूद थे।
सहवान के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘उसने अफरा-तफरी मचाने के लिए पहले ग्रेनेड फेंका और फिर खुद को उड़ा लिया।
 तालुका अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक मोइनुद्दीन सिद्दीकी के हवाले से ‘डान’ ने खबर दी है कि कम से कम 50 शवों और 100 से अधिक घायलों को अस्पताल लाया गया है।
एदी फाउंडेशन के फैसल एदी ने कहा कि मरने वालों की संख्या 50 हो गई है। उन्होंने कहा, ‘हम करीब 40 शवों को हैदराबाद और जमशेरो के अस्पतालों में लाए हैं।
 किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। तहरीक-ए-तालिबान अक्सर सूफी दरगाहों को निशाना बनाता है। साल 2005 से देश की 25 से अधिक दरगाहों पर हमले हुए हैं।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment