....

UP विधानसभा : BJP ने जारी की अपनी दूसरी लिस्ट, जमकर झलका परिवारवाद

नई दिल्ली : उप्र विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में 155 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. 

बीजेपी की लिस्ट में परिवारवाद जमकर झलका है. कई नेताओं के बेटे-बेटियों और बहुओं को टिकट मिले हैं. इसके अलावा दूसरी पार्टी छोड़कर आए नेताओं को भी टिकट दिए गए हैं.

गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह को नोएडा से टिकट दिया गया है. राजनाथ सिंह के बेटे के अलावा लालजी टंडन के बेटे, कल्याण सिंह की बहू को, बीजेपी सांसद हुकुम सिंह की बेटी को टिकट मिला है. कल्याण सिंह के पोते को पहले ही टिकट मिल चुका था.

सिद्धार्थ नाथ सिंह को इलाहाबाद (पश्चिम) से टिकट दिया गया है. बीएसपी से बीजेपी में आए नेता ब्रजेश पाठक लखनऊ सेंट्रल से चुनाव लड़ेंगे. साहिबाबाद से सुनील शर्मा को टिकट दिया गया है.

कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुईं रीता बहुगुणा जोशी को लखनऊ कैंट से प्रत्याशी बनाया गया है. कांग्रेस नेता संजय सिंह की पहली पत्नी गरिमा सिंह को अमेठी से टिकट दिया गया है. बीजेपी सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह के बेटे प्रतीक शरण को भी टिकट मिला है.
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment