....

कंगाल हुआ योगा गुरू बिक्रम चौधरी, कोर्ट ने छीनी 500 करोड़ की सम्पत्ति

न्यूयॉर्क : भारतीय मूल के अमेरिकी योगा गुरू बिक्रम चौधरी की 500 करोड़ की सम्पत्ति से बेदखल कर दिया है। 
कोर्ट के इस फैसले से योगा गुरू बिक्रम चौधरी एक झटके में कंगाल हो गए हैं। दरअसल, बिक्रम की वकील मीनाक्षी जाफा बोडेन ने उन पर कोर्ट में उन पर केस दायर किया था।
मीनाक्षी का आरोप था कि उनके साथ काम करने पर उन्हें लिंगभेद का शिकार होना पड़ा। इसके अलावा मीनाक्षी ने यह भी आरोप लगाया था उनके साथ बिक्रम ने उनके साथ रेप किया और गैर कानूनी तरीके से कंपनी से उन्हें निकाल दिया।
कोर्ट ने मीनाक्षी के केस में योगा गुरू बिक्रम को मीनाक्षी को 6 करोड़ 27 लाख रुपए का मुआवजा देने का आदेश दिया। कोर्ट के इस फैसले के बाद बिक्रम सिंह चौधरी अमेरिका छोडक़र भाग गया। 
कोर्ट ने इस बात से नाराजगी जताते हुए उसने मीनाक्षी को ही बिक्रम योग स्टूडियोज की 700 फ्रेंचाइजी की मालकिन बना दिया है और बिक्रम सिंह के हाथ से तकरीबन 500 करोड़ की सम्पत्ति हाथ से निकल गई और वह एक झटके में सडक़ पर आ गए हैं। 
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment