....

लेनोवो का 4 कैमरों वाला दमदार फोन भारत में हुआ लॉन्च

लेनोवो ने गूगल टैंगो पर तकनीक पर आधारित अपना पहला फैबलट Lenovo Phab 2 Pro भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की सबसे बात ये है कि इसमें कुल 4 कैमरे लगे हुए हैं। 

फिलहाल यह फोन केवल ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर ही उपलबध है। इस फोन की कीमत 29,900 रुपये रखी गई है। इस फोन में चार कैमरे दिए गए हैं, जिनमें से तीन कैमरे रियर और एक कैमरा फ्रंट में हैं।

 यह फोन अपने कैमरा और सेंसर के जरिए मोशन ट्रैकिंग, डेप्थ और एरिया को सेंस कर लेता है। फैब 2 प्रो गूगल की टैंगो टीम का पहले व्यवसायिक प्रोडक्ट है।

 इस तकनीक के जरिए यूजर रूम में रखे किसी भी ऑब्जेक्ट का साइज पता कर सकता है। इस स्मार्टफोन में तीन बेसिक सेंसर्स हैं- मोशन ट्रैकिंग, डेप्थ परसेप्शन और एरिया लर्निंग। 

एरिया लर्निंग हैंडसेट को उसकी लोकेशन के बारे में बताता है और डेप्थ परसेप्शन से किसी भी चीज का आकार और इसके आसपास के एरिया का पता लगाया जा सकता है। 

इसके अलावा गेमिंग और जगह को मापने जैसे काम भी इससे किए जा सकते हैं। कुछ खास तरह के गेम खेलते पर यूजर वर्चुअल वर्ल्ड को फील कर सकेगा।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment