....

INDvsENG: करुण नायर का तिहरा शतक, भारत का टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर, बने कई रिकॉर्ड

चेन्नई : करुण नायर ने टेस्ट क्रिकेट में अपने पहले शतक को तिहरे शतक में बदल कर सोमवार को  यहां नाबाद 303 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली, जिससे भारत ने अपना अब तक का सर्वोच्च स्कोर बना कर इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली.
कर्नाटक की तरफ से खेलनेवाले 25 वर्षीय नायर ने रिकॉर्डों से भरी अपनी पारी में 381 गेंदें खेली तथा 32 चौके और चार छक्के लगाये.
 वह वीरेंद्र सेहवाग के बाद टेस्ट मैचों में तिहरा शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं.
सेहवाग ने दो तिहरे शतक (319 और 309) लगाये हैं. नायर का तिहरा शतक पूरा होते ही कप्तान विराट कोहली ने सात विकेटों पर 759 रनों के स्कोर पर पारी समाप्त घोषित कर दी, जो भारत का टेस्ट मैचों में सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है.
 भारतीय पारी में नायर के कर्नाटक के साथी सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल के 199 रनों भी शामिल हैं. भारत ने पहली पारी में 282 रनों की बढ़त हासिल की. 
अपनी पहली पारी में 477 रन बनानेवाले इंग्लैंड को चौथे दिन पांच ओवर खेलने का मौका मिला, जिसमें उसने बिना किसी नुकसान के 12 रन बनाये हैं.
 वह अब भी भारत से 270 रन पीछे हैं और मंगलवार को पांचवें दिन उसके बल्लेबाजों को भारतीय स्पिनरों की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा. 
स्टंप उखड़ने के समय कप्तान एलिस्टेयर कुक तीन और कीटन जेनिंग्स नौ रन पर खेल रहे थे.
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment