....

एयरलाइंस के आय बढ़ाने के लिए नए नियम, मनपसंद सीट के लिए देने होंगे ज्यादा पैसे


घरेलू फ्लाइट के दौरान  मनपसंद सीट चाहते हैं? अब यह संभव होगा लेकिन इसके लिए आपको थोड़ा अधिक किराया देना होगा।

  घरेलू एयरलाइंस ने अपनी आय बढ़ाने के इरादे से नए नियम की पेशकश की है। इसके हिसाब से मनपसंद सीटों के लिए अतिरिक्त फीस वसूली जाएगी।

 घरेलू उड़ानों वाली एयरलाइंस विभिन्न सेवाओं को अलग-अलग करने की मंजूरी चाह रही हैं।

 इसी के तहत एयरलाइंस अपनी मनपसंद सीट चुनने विशेषकर खिड़की के पास वाली या 
पैरों के लिए ज्यादा जगह वाली सीटों के लिए अतिरिक्त फीस लेने पर विचार कर रही हैं।

विमानन सेवा क्षेत्र के अधिकारियों का कहना है कि उड़ानों में सीटों को चुनने के लिए अतिरिक्त फीस लेने की प्रणाली अंतरराष्ट्रीय तौर पर लागू है।

 इस नियम से कंपनियों को अतिरिक्त आय बढ़ाने में मदद मिलती है। इस मामले पर जेट एयरवेज के प्रवक्ता ने बताया कि एक निश्चित शुल्क पर यात्रियों को उनकी मनपसंद सीट रिजर्व करके देना एक आम सेवा प्रक्रिया है।

दुनिया में लगभग सभी एयरलाइंस इस नियम को अपनाती हैं।जेट एयरवेज के प्रवक्त का कहना है कि  कहा कि भारत में भी घरेलू विमानन कंपनियां इस प्रणाली को अपनाती हैं और यह इस क्षेत्र के विनियामक नागर विमानन महानिदेशालय के नियमों के अनुरूप ही है। इन विशेष सीटों में बीच वाली सीटों के लिए भी अतिरिक्त फीस वसूलना शामिल है।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment