....

ट्रंप ने ट्वीट कर कहा - अमेरिका को बढ़ाना चाहिए परमाणु हथियारों का जखीरा

अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ट्वीट कर कहा है कि अमेरिका को अपने परमाणु हथियारों के भंडार को और मजबत कर उसमें वृद्धि करनी चाहिए।
अगले वर्ष जनवरी में अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर आसीन होने की तैयारी कर रहे ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका को ऐसा कदम निश्चित तौर पर उठाना चाहिए जब तक कि दुनिया को परमाणु हथियारों की समझ नहीं आ जाती।
ट्रंप के इस बयान से पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि रूस को अपनी सैन्य परमाणु क्षमता को बढ़ाने की ज़रूरत है।
 यूएस आर्म्स कंट्रोल एसोसिएशन के मुताबिक, इस समय अमेरिका के पास 7100 परमाणु हथियार हैं, जबकि रूस के परमाणु हथियारों की संख्या 7300 बताई जाती है।
इससे पहले तुर्की में रूसी राजदूत की गोली मारकर हत्या और बर्लिन के क्रिसमस बाजार में ट्रक से लोगों को रौंदने की घटना के बाद ट्रंप ने फिर से मुसलमानों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा था कि अमेरिका में मुसलमानों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने और मुस्लिम प्रवासियों का ब्योरा जुटाने की उनकी योजना पूरी तरह से सच साबित हुई है।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment