....

Beer स्किन के लिए है बहुत फायदेमंद


अब तक आपने बियर के बारे में सुना होगा की ये स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। लेकिन इसके फायदे भी है। बियर पीने से क्या फायदे है और क्या नुक्सान इस पर तो हमेशा से ही बहस होती रही है लेकिन कई ब्यूटी एक्सपर्ट एक बात पर सहमत है की अगर इसे कुछ खास उपायों द्वारा स्किन पर लगाया जाए तो यह स्किन के लिए बहुत फायदेमंद रहती है।

बियर स्किन पोर्स में जमा गंदगी साफ करने में हेल्प करती है।  बियर में मौजूद यीस्ट पिंपल्स और एक्ने की प्रॉब्लम दूर करता है।

बियर लगाने से स्किन का Ph लेवल बैलेंस होता है, जिससे इन्फेक्शन और अन्य स्किन प्रॉब्लम्स का खतरा भी टलता है।

 थोड़ी सी बियर में नींबू का रस मिलाकर स्किन पर लगा ले तथा सूखने पर धो ले इससे स्किन का रंग तो निखरेगा ही साथ ही चेहरे के ब्लैक और वाइट हेड्स भी दूर हो जायेंगे।

 आधा चम्मच दही में 2 चम्मच बियर, ओलिव आयल और थोडा सा बादाम का पेस्ट मिलाकर इससे चेहरे की मसाज करे तथा 5 मिनट बाद स्किन ढो ले इससे स्किन का ग्लो बढेगा और स्किन सॉफ्ट होगी। 

एक अंडे की सफेदी और आधा चम्मच बियर मिलकर चेहरे पर लगाये और सूखने पर चेहरा धो ले इससे स्किन सॉफ्ट होगी और चेहरे का ग्लो बढ़ेगा। 
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment