....

ट्रेन हादसा : सियालदह-अजमेर एक्स.के 15 डिब्बे पटरी से उतरे, दो की मौत, 43 जख्मी

कानपुर :  कानपुर के रूरा स्टेशन के पास ट्रेन हादसा हुआ है. अजमेर-सियालदह एक्स. के 15 डब्बे पटरी से उतर गए हैं.

 जानकारी के अनुसार  दो डिब्बे नहर में गिर गए हैं. पता चला है कि यह हादसा सुबह 5.30 बजे के करीब हुआ. यह ट्रेन सियालदाह से अजमेर जा रही थी.

कानपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि ट्रेन की शयनयान श्रेणी के 13 और सामान्य श्रेणी के दो डिब्बे पटरी से उतरने के कारण दो लोगों की मृत्यु हुई है जबकि 43 लोग घायल हुए हैं. 

उन्होंने कहा कि बचाव कार्य पूरा हो चुका है. पटरी से उतरे डिब्बों से सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया है. 

घायल यात्रियों में से 33 को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि 10 लोगों का इलाज कानपुर के हैलट अस्पताल में चल रहा है.बता दें कि रूरा स्टेशन कानपुर से 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. 

रेलवे के पीआरओ अनिल सेक्सेना ने बताया कि दो जनरल और बाकी स्लीपर डिब्बे हैं जो पटरी से उतरे हैं. इससे पहले मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों का कहना था कि हादसे में किसी की जान नहीं गई है.

ट्रेन हादसे के बाद कानपुर और टुंडला से मेडिकल ट्रेन रवाना की गई है. ताकि बाकी लोगों को राहत पहुंचाई जा सके.


जानकारी यह भी मिली है कि हादसे के तुरंत बाद इलाके के लोग खुद ही बचाव कार्य के लिए पहुंच गए थे. बाद में जिला प्रशासन के लोग भी पहुंचे.

हादसे की जगह कानपुर और इटावा के बीच की है इसलिए कानपुर और इटावा पर कुछ ट्रेनों को रोका गया है.

रुट फिलहाल बंद है. बता दें कि देश में यह रूट रेलवे के सबसे व्यस्ततम रूट में से एक है. इस वजह से बाकी ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है.

जानकारी यह भी मिली है कि सुबह के समय काफी कोहरा था. हादसे की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है.

भारतीय रेल ने हादसे से संबंधित जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. वह इस प्रकार हैं.

कानपुर - 0512-2323015, 2323016, 2323018,  इलाहाबाद - 0532-2408149, 2408128, 2407353
टुंडला - 05612-220337, 220338, 220339
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment