भोपाल। मप्र की राजधानी भोपाल में शुक्रवार को मुख्यमंत्री को एक अनोखा उपहार प्रदेश के लोगों ने दिया।
प्रदेश में रहने वाले शहीदों के परिजन और पूर्व सैनिक अपने साथ अपने गांवों की मिट्टी लेकर आए थे। बदले में मुख्यमंत्री ने 'मिट्टी' के बदले अनेक तोहफे दे दिए।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शौर्य स्मारक के लोकार्पण अवसर पर लाल परेड मैदान में आयोजित सैनिक सम्मान समारोह में बोल रहे थे।
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर भी साथ थे। उन्होंने यह मिट्टी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भेंट की।
यह उपहार देख भावविभोर हुए मुख्यमंत्री ने यह मिट्टी शौर्य स्मारक में रखने का ऐलान किया। उन्होंने मंच से इसकी घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मिट्टी का दर्शन शौर्य स्मारक में आने वाला करेगा, यह मिट्टी पूज्यनीय है।
मध्यप्रदेश के शहीदों के माता-पिता को पांच हजार रुपए प्रतिमाह की पेंशन देगी प्रदेश सरकार।
कोई युवा शहीद होता है तो उसके परिजन को एक प्लाट, सरकारी नौकरी और एक मकान दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में रहने वाले सैनिकों के परिवारों को अनेक सौगातें दी।उन्होंने कहा कि शौर्य स्मारक सिर्फ एक स्मारक नहीं है, बल्कि ये शहीदों का मंदिर है, यहाँ यहाँ हमें पता चलेगा कि कैसे हमारे वीर सपूत सरहद पर अपनी जान की बाजी लगाकर हमारी रक्षा करते हैं।
0 comments:
Post a Comment