भोपाल की हुजूर सीट से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा है कि केजरीवाल और निस्र्पम सेना से माफी मांग लें तो मैं भी अपने बयान के लिए माफी मांग लूंगा।
केजरीवाल और निस्र्पम के खिलाफ अपमानजनक शब्द कहने के बाद बुधवार को दिनभर सोशल मीडिया में रामेश्वर शर्मा की आलोचना होती रही।
पीओके में भारतीय सेना द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंंद केजरीवाल और कांग्रेस नेता संजय निस्र्पम ने केंद्र सरकार से सबूत पेश करने की मांग की थी। इसके बाद रामेश्वर शर्मा ने माफी मांगने की पेशकश की।
उल्लेखनीय है कि बीजेपी विधायक ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल या संजय निस्र्पम, जो लोग सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांग रहे हैं उन्हें वैसा ही समझ लेना चाहिए जैसे वो अपनी मां-बाप की शादी का वीडियो देखकर भरोसा करेगा कि यही मेरे मां-बाप हैं।
रामेश्वर शर्मा के बयान से भाजपा ने किनारा किया है। । इधर पूर्व विधायक और कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पीसी शर्मा ने शर्मा के बयान की भाषा को बेहद अभद्र और आपत्तिजनक बताया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा जिस भारतीय संस्कृति की बात करती है, वह रामेश्वर शर्मा के बयान से मेल नहीं खाती।
0 comments:
Post a Comment