....

J&K : आतंकियों ने सेना के कैंप को बनाया निशाना, तीन आतंकवादी ढेर, घुसपैठ की कोशिश नाकाम

जम्मू:  सर्जिकल स्ट्राइक के बाद कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों ने सेना के कैंप को निशाना बनाया है.

 प्राप्त जानकारी के अनुसार आज हंदवाड़ा के लंगेट में 30 राष्ट्रीय राइफल के कैंप पर आतंकियों ने हमला कर दिया.

 उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले स्थित सेना के कैंप पर गुरुवार सुबह को कुछ आतंकियों ने हमला किया जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और तीन आतंकियों को मार गिराया.

सेना ने जानकारी दी है कि सुबह पांच बजे के करीब आतंकियों ने कुपवाड़ा जिले के लंगाटे स्थित सेना के कैंप पर फायरिंग की. 

सतर्क जवानों ने जवाबी फायरिंग की. सेना के प्रवक्ता के मुताबिक, फायरिंग करीब 15 से 20 मिनट चली. 

हालांकि, साढ़े छह बजे दोबारा से फायरिंग शुरू हो गई. आतंकियों ने सेना का ड्रेस पहन रखा है. 

हमारे जवान उन्हें जवाब दे रहे हैं और अबतक तीन आतंकियों को मार गिराया गया है

बताया जा रहा है कि आतंकियों ने पहले कैंप के मेन गेट पर ग्रेनेट फेंका उनके बाद फायरिंग की और वहां प्रवेश करने की कोशिश की.

 आतंकियों के हमले का जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया और आतंकियों के मंसूबों को नाकाम करते हुए उन्हें कैंप के बाहर मार गिराया.

सेना ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की तीन कोशिशें आज नाकाम कर दीं. घुसपैठ की ये कोशिशें पाकिस्तानी चौकियों की मदद से की गई थीं.

 सेना के एक अधिकारी ने यहां कहा, सेना ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर दो अलग-अलग सेक्टरों में पांच और छह अक्तूबर की दरम्यानी रात को घुसपैठ की तीन कोशिशें नाकाम कीं.
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment