....

मेरी जीत हुई तो पूरी तरह स्वीकार करूंगा इलेक्शन रिजल्ट : ट्रंप

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि अगर चुनाव में उनकी जीत होती है, तो वह चुनाव के नतीजे को पूरी तरह से स्वीकार करेंगे, नहीं तो इसे चुनौती देंगे.

लॉस वेगास में हुए फाइनल डिबेट के बाद डोनाल्ड ट्रंप हिलेरी क्लिंटन से पीछे चल रहे हैं. अमेरिका के कई अहम राज्यों में हिलेरी ने ट्रंप से बढ़त बना रखी है.

डोनाल्ड ट्रंप ने ओहयो के डेलवेयर में कहा, 'मैं आज एक बड़ा ऐलान करना चाहता हूं. मैं अपने सभी समर्थकों और अमेरिका की जनता से वादा करना और संकल्प लेना चाहता हूं कि अगर मैं जीतता हूं तो इस ऐतिहासिक चुनाव के नतीजे को पूरी तरह से मान लूंगा, लेकिन संदिग्ध नतीजे होने की स्थिति में विरोध करने और कानूनी चुनौती देने का मेरा अधिकार सुरक्षित है.

 इससे पहले नेवादा यूनिवर्सिटी में हुए डिबेट के दौरान जब मॉडरेटर ने उनसे पूछा कि क्या वह चुनाव के नतीजे को मानेंगे, तब ट्रंप ने कहा था, 'मैं आपको उसी समय बताउंगा. मैं आपको रहस्य की स्थिति में रखूंगा.'
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment