....

भारत बना सकता है 492 परमाणु बम : पाक थिंक टैंक

भारत की परमाणु ताकत को लेकर पाकिस्तान के थिंक टैंक द्वारा कही गई बातें वहां की सरकार के चिंता का विषय बन सकती है।
 भारत और पाकिस्‍तान के बीच बढ़े हुए तनाव के बाद पाकिस्तान भले ही बार-बार परमाणु हमले की धमकी देता हो लेकिन पाकिस्‍तान के थिंक टैंक का कहना है कि भारत उससे कहीं ज्यादा ताकतवर है। उन्‍होंने कहा है कि भारत के पास 356-492 परमाणु बम बनाने की क्षमता और तकनीक मौजूद है।
यह बात इस्‍लामाबाद की इंस्‍टीटयूट ऑफ स्‍ट्रेटेजिक स्‍टडीज द्वारा प्रकाशित एक अध्‍ययन में पाकिस्‍तान के चार परमाणु विद्वानों ए आजम, अहमद खान, मोहम्‍मद अली और समीर खान ने कही है। यह लेख भारतीय असुरक्षित परमाणु कार्यक्रम के शिर्षक से छपा है।
लेख को लेकर पाक थिंक टैंक ने एक बयान में कहा है कि अध्‍ययनों में इस बात का खुलासा हुआ है कि भारत के पास करीब 492 परमाणु बम बनाने की क्षमता और तकनीक है। यह आंकलन पहले किए गए उन अध्‍ययनों से उलट है जिसमें भारत की परमाणु क्षमता को कमतर आंका गया था।
अध्ययन में यह साक्ष्‍य भी दिया गया है कि गैर एनपीटी देशों में से भारत के पास सबसे बड़ा और असुरक्षित परमाणु कार्यक्रम है।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment