भारतीय टेनसी खिलाड़ी लिएंडर पेस, रोहन बोपन्ना और महिला युगल की दुनिया की नंबर वन खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा ने इस साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम 'यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट' के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।
इन खिलाड़ियों ने अपने-अपने युगल मैच में जीत दर्ज कर दूसरे दौर में प्रवेश हासिल किया है। सानिया मिर्ज़ा का चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्राइकोवा के साथ यह पहला ग्रैंड स्लेम है।
इनकी जोड़ी ने अमेरिका की जाडा मी हार्ट और एना शिबारा को एक घंटे नौ मिनट तक चले मैच में 6-3, 6-2 से हराया है।
सानिया और बारबोर को अपने दूसरे दौर में स्विजरलैंड की विक्टोरिजा गोलुबिक और अमेरिका की निकोल मेलिचार तथा अमेरिका की मैडिसन ब्रेनगले और जर्मनी की तात्जाना मारिया की जोड़ी में विजेता जोड़ी के साथ मुकाबला होगा।
वही पेस और स्विजरलैंड की मार्टिर्ना हंगिस ने अमेरिका की साशिया विर्की और फ्रांसिस टियाफोए की जोड़ी को मात्र 51 मिनट में 6-3, 6-2 से हराकर दूसरे दौर में अपनी जगह बनाई है।
इस जोड़ी को अगले मुकाबले में अनास्तासिया रोडिनोवा तथा जुआन सेबेस्टियन काबल और अमेरिका की कोको वेंडेवेगे तथा राजीव राम के बीच की विजेता जोड़ी का सामना करना पड़ेगा।
0 comments:
Post a Comment