....

PAK कश्मीर का ख्वाब देखना बंद कर दे,जम्मू-कश्मीर भारत का है और रहेगा : सुषमा

पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ की संयुक्त राष्ट्र महासभा  में संबोधन के पांच दिन बाद भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को उसी मंच से  करारा जवाब दिया. 

कहा कि पाक, कश्मीर का ख्वाब देखना बंद कर  दे, क्योंकि जम्मू-कश्मीर भारत का है और रहेगा. 

कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन के आरोपों पर दो टूक कहा कि जरा पाक बगल में झांक ले, क्योंकि  बलूचिस्तान में जो हो रहा है, वह तो यातना की पराकाष्ठा है. 

नसीहत है कि जिनके घर शीशे के हों, उन्हें दूसरों के घर पत्थर नहीं फेंकने  चाहिए.

बौखलाए पाकिस्तान ने सुषमा के नवाज शरीफ पर इस जवाबी पलटवार को 'झूठ का पुलिंदा' बताया है.

 यही नहीं बलूचिस्तान का मुद्दा उठाने को आतंरिक मामलों में दखल करार दिया और पाकिस्तान ने अपना रटा-रटाया कश्‍मीर राग अलापा है.

 सोमवार को अपने भाषण में सुषमा स्वराज ने विश्व समुदाय का आह्वान किया कि वैसे देशों को अलग-थलग करना होगा,  जो आतंकवाद बोते भी हैं और बेचते भी हैं आतंकवाद. 

आतंकियों को पालना उनका शौक है. ऐसे शौकीन देशों की जबावदेही सुनिश्चित करने की जरूरत है.

 इस बीच, नरेंद्र मोदी  ने यूएन में सुषमा को ग्लोबल मुद्दों को असरदार ढंग से उठाने के लिए ट्वीट  कर बधाई दी.

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 71वें सत्र में पाकिस्तान को घेरते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि पाक में हाफिज सईद जैसे आतंकियों को मिल रही सरकारी शह पर सुषमा ने कहा कि हमें उन देशों को भी चिह्नित करना होगा, जहां संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकी सरेआम जलसे करते हैं, जहर उगलते हैं और कोई कार्रवाई नहीं होती.
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment