इस्लामाबाद। जम्मू-कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले के बाद तेजी से बढ़े तनाव के बीच सोमवार को पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ ने उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की।
उन्होंने कहा कि सेना हालात पर नजर रखे हुए है। कोर कमांडरों की यह बैठक पाकिस्तान के रावलपिंडी स्थित सैन्य मुख्यालय में हुई।
बाद में जारी बयान में कहा गया कि बैठक में आंतरिक सुरक्षा की स्थिति और सैन्य मुकाबले की स्थितियों की समीक्षा की गई।
जनरल शरीफ ने कहा, पाकिस्तानी सुरक्षा बल किसी प्रत्यक्ष या परोक्ष खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
वह पाकिस्तान की संप्रभुता की रक्षा करने में सक्षम है। उन्होंने सेना की कार्रवाई संबंधी क्षमता और तैयारी पर संतोष जताया।
0 comments:
Post a Comment