....

चीन के अखबार के अनुसार चीन को घेरने के लिए भारत का सहारा ले रहे हैं अमेरिका, जापान

चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने गुरुवार को कहा है कि बीजिंग को अमेरिका और जापान की रणनीतियों से परेशान नहीं होना चाहिए। 

बीजिंग को आर्थिक और सैन्य शक्ति बनने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। चीन के सरकारी अखबार के अनुसार द्वीप विवाद के चलते भारत, रुस और क्षेत्र के अन्य देशों के साथ अमेरिका और जापान नजदीकी बढ़ा रहे हैं।

ग्लोबल टाइम्स ने 'जियोपॉलिटिकल गेम शुड नाइट डाइवर्ट चाइना' शीर्षक से लिखे संपादकीय में कहा है कि हाल में भारत और अमेरिका के बीच हुए समझौते को अमेरिकी मीडिया संगठन गलत तरीके से भारत के अमेरिका के निकट जाने के संकेत के तौर पर दिखा रहे हैं।

संपादकीय में कहा गया है कि जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे लंबे समय से चले आ रहे कुरील द्वीप श्रृंखला से जुड़े क्षेत्र संबंधी विवाद को लेकर कोई खास प्रगति नहीं होने के बावजूद रूस के साथ आर्थिक सहयोग को प्राथमिकता देने की योजना बना रहे हैं।

इसमें कहा गया है, इसे रूस को लेकर जापान की नीति में आये महत्वपूर्ण बदलाव के रूप में देखा जा सकता है। 

खबरों के मुताबिक जापानी प्रधानमंत्री अबे रूस के व्लादिवोस्तोक में आयोजित होने वाले पूर्वी आर्थिक फोरम में हिस्सा लेने जायेंगे। अबे वहां रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी मिलेंगे।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment