....

जी-20 सम्मेलन : चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से PM मोदी की मुलाकात, जिनपिंग ने कहा, चीन भारत से अच्छे रिश्ते चाहता है

:
चीन के हांगझोउ में जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे पीएम मोदी ने रविवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की

दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी हुई. तीन महीने के भीतर दोनों नेताओं की यह दूसरी मुलाकात हैइससे पहले जून में उन्होंने ताशकंद में शंघाई सहयोग संगठन की बैठक से इतर मुलाकात की थी 

इस मुलाकात के बाद जिनपिंग ने कहा, 'उनका देश भारत से अच्छे रिश्ते चाहता है और वे भारत-चीन के संबंधों को और आगे ले जाना चाहते हैं

पीएम मोदी ने बातचीत में आतंकवाद का मुद्दा उठाया. पीएम ने कहा कि आतंकवाद के सप्लायर्स की पहचान होनी चाहिए इसके साथ ही उन्होंने पीओके में चीनी कॉरिडोर और एनएसजी का मुद्दा भी उठाया

शनिवार को चीन पहुंचने के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने मोदी के आगमन के बारे में ट्वीट करते हुए कहा, 'हनोई में सुबह, हांगझोउ में रात.' वियतनाम के दो दिवसीय दौरे के बाद मोदी यहां पहुंचे 

 दोनों देशों के बीच मतभेद का विषय बने मुद्दों में चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा भी शामिल है, जो पाक अधिकृत कश्मीर से होकर गुजरता है

द्विपक्षीय वार्ता में पीएम मोदी ने किर्गिस्तान के बिशकेक में चीनी दूतावास में हुए विस्फोट की निंदा की
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment