भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अमेरिका दौरे से लौटने के बाद मंत्री और अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक करेंगे।
सीएम दो सितंबर को अमेरिका से लौटेंगे। बैठक छह सितंबर को बुलाई गई है। इसमें चालू वित्तीय वर्ष में अब तक हुए कामों के साथ अगले सात महीनों की रूपरेखा पर बात होगी।
सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट विस्तार के बाद ये दूसरा मौका होगा, जब मुख्यमंत्री मंत्री और अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक करेंगे।
सोमवार को ज्यादातर मंत्रियों ने मंत्रालय में बैठकर समीक्षा करना तो शुरू कर दिया, पर सहकारिता विभाग के अलावा किसी अन्य विभाग ने फाइल ट्रेकिंग सिस्टम तैयार नहीं किया है
पहली बैठक में मुख्यमंत्री ने मंत्री और अधिकारियों को फाइल ट्रेकिंग सिस्टम लागू करने, नवाचार अपनाने के साथ सोशल मीडिया का योजनाओं के प्रचार-प्रसार में उपयोग के साथ हर सोमवार योजनाओं की समीक्षा करने के निर्देश दिए थे।
फाइलों के मूवमेंट को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने नए सिरे से समयसीमा तय करने का प्रस्ताव तो तैयार किया है, पर इसे अंतिम रूप नहीं मिल पाया है।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इसे लेकर मुख्य सचिव अंटोनी डिसा के साथ बैठक होनी है।
0 comments:
Post a Comment