भोपाल। इंदौर से जबलपुर के बीच नई रेल लाइन बिछाने के लिए सर्वे शुरू होगा। पश्चिम मध्य रेल ने सर्वे के लिए कंपनी की तलाश शुरू कर दी है।
सबसे पहले बुदनी से गाडरवाड़ा के बीच सर्वे किया जाएगा। इस पर 1.33 करोड़ रुपए खर्च होंगे। यह लाइन बनने के बाद इंदौर-जबलपुर के बीच 90 किमी की दूरी कम हो जाएगी।
अभी इंदौर से आने वाली ट्रेनें भोपाल से वाया बीना कटनी या वाया इटारसी जाती हैं। यह दूरी करीब 500 किमी है। इंदौर-जबलपुर नई लाइन की घोषणा रेल बजट में की गई थी।
यह लाइन देवास, कन्नौद, बुदनी व उदयपुरा और गाडरवाड़ा होकर जाएगी। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि सर्वे में यह देखा जाएगा कि लाइन कहां से निकाली जाए।
इसमें ब्रिज, सुरंग व आदि का आकलन किया जाएगा। इस लाइन को बनाने में 4 हजार 322 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
0 comments:
Post a Comment