....

Rio Olympic : भारतीय जिम्नास्ट दीपा ने पदक से चूकने के बाद देशवासियों को कहा 'सॉरी'

रियो ओलिंपिक खेलों की जिम्नास्टिक स्पर्धा में भारतीय जिम्नास्ट दीपा कर्माकर भले ही पदक से चूक गई हो लेकिन उनके शानदार प्रदर्शन ने देशवासियों का दिल जीत लिया है. 

वहीं इस भारत की बेटी ने देशवासियों को पदक ना ला पाने के चलते सॉरी बोला है. दीपा ने ट्वीट कर 1.3 अरब भारतीयों को सॉरी बोल है. उन्होंने आगे लिखा मैं इसे संभव नहीं कर सकी. 
लेकिन इसके लिए मैंने अपनी ओर से कठिन प्रयास किया. यदि संभव हो तो माफ कर देना.भारतीय जिम्नास्ट दीपा करमाकर रियो ओलंपिक में वॉल्ट फाइनल में कांस्य पदक से चूकने से निराश नहीं हैं और इसके बजाय उन्होंने तोक्यो में 2020 में होने वाले खेलों में स्वर्ण पदक जीतने को अपना लक्ष्य बनाया है. 

दीपा रविवार के अपने शानदार प्रयास से उत्साहित थी. उन्होंने बाद में कहा, ‘मैंने इस ओलंपिक से कभी पदक की उम्मीद नहीं की थी लेकिन चौथे स्थान पर आना शानदार है. मुक्केबाजी, कुश्ती में चौथे स्थान पर आने से ही आपको कांस्य पदक मिल जाता है लेकिन मुझे नहीं मिलेगा. मैं पदक के काफी करीब पहुंच गयी थी. चार साल बाद मेरा लक्ष्य स्वर्ण पदक होगा.’

उन्होंने कहा, ‘यह मेरे पहले ओलंपिक थे लेकिन मुझे निराश होने की जरूरत नहीं है. मैं तोक्यो 2020 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगी.’

दीपा ने कहा, ‘मैं अपने प्रदर्शन से पूरी तरह संतुष्ट हूं. यह मेरा सर्वोच्च स्कोर है लेकिन पदक विजेताओं का प्रदर्शन मुझसे अच्छा था. यह मेरा दिन नहीं था. भाग्य मेरे साथ नहीं था जो मैं कुछ अंकों से पदक से चूक गयी. लेकिन कोई दिक्कत नहीं. मैंने अपने पहले ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहने के बारे में कभी नहीं सोचा था.’

उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी पदक की उम्मीद नहीं की थी. मेरा पहला लक्ष्य दो वॉल्ट में अपना स्कोर बेहतर करना था और मैं इसमें सफल रही. मैंने जो कुछ सीखा था मैंने वह किया. जिन दो वॉल्ट में मैं प्रदर्शन करती हूं उनमें इससे बेहतर स्कोर नहीं बनाया जा सकता है. 
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment