नई दिल्ली। देश जहां आज अपना 70वां स्वाधीनता दिवस मना रहा है वहीं पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।
लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन के चंद मिनट बाद जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित नौहट्टा चौक में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला किया।
इस हमले में सीआरपीएफ के 5 जवान एक राज्य पुलिस के दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।
सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है दूसरी तरफ उरी सेक्टर में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे 2 आतंकियों को सेना के जवानों ने मार गिराया है।
इस इलाके में दो और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। कश्मीर के अलावा असम में भी सिलसिलवार बम धमाके किए गए हैं।
ऐसे कम से कम चार बम धमाकों में सीआरपीएफ के चार जवानों के घायल होने की खबर है। असम के तिनसुकिया जिले के लाइपुली, फुलबड़ी और दमदमा में आतंकियों ने सिलसिलेवार कई धमाके किए। पुलिस के मुताबिक इन आतंकी हमलों में उल्फा आतंकियों का हाथ हो सकता है।
0 comments:
Post a Comment