....

PM मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट को नितिन गडकरी ने दिखाई हरी झंडी

वाराणसी: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट की शुरुआत करते हुए केंद्रीय सड़क, राजमार्ग और जल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी कहा कि भारत 20,000 किलोमीटर लंबे (शहरों को छूते) नदी किनारों तथा 7500 किलोमीटर लंबे समुद्र तट के विकास की तैयारी में है और इस पर 50,000 करोड़ रुपये का शुरुआती निवेश किया जाएगा.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस मौके पर पीएम मोदी के पायलट प्रोजेक्ट जल परिवहन पारियोजना का शिलांयास किया और अघोरेश्वर भगवान राम घाट से मारुति सुजुकी की कारों और अन्य निर्माण सामग्री से लदे दो जलपोत वीवी गिरी और वासुदेव को हरी झंडी दिखाकर कोलकाता के लिए रवाना किया. 
जो पांच से सात दिन में हल्दिया पहुंचेगा. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और महेंद्र नाथ पांडेय भी मौजूद रहे.
इन दो पोतों में 1400 टन क्षमता का एमवी जाय बासुदेव और 300 टन क्षमता का एमवी वीवी गिरि शामिल है. इनमें क्रमश: मारुति सुजुकी की असेंबल्ड कारें व निर्माण सामग्री लदी हैं.
 इन्हें वाराणसी के अघोरेश्वर भगवान राम घाट से रवाना किया गया.इस अवसर पर गडकरी ने कहा,‘जलमार्ग उत्तर प्रदेश के विकास का इंजिन साबित होंगे. 
हम 20,000 किलोमीटर नदी किनारों तथा 7500 किलोमीटर लंबे समुद्र तट का 50,000 करोड़ रुपये के निवेश से विकास करेंगे.’
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment