....

चीन जल्द लांच करेगा ‘हैक प्रूफ’ सैटेलाइट

चीन दुनिया का पहला क्वांटम संचार उपग्रह प्रक्षेपित करने वाला है। सुरक्षा विशेषता के चलते इसे ना तो हैक किया जा सकेगा और न ही इसके द्वारा भेजी जाने वाली सूचनाओं को बाधित या टैप किया जा सकेगा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यदि इस उपग्रह ने अच्छी तरह काम किया तो यह ‘हैक प्रूफ’ अभेदय संचार प्रणाली का मार्ग प्रशस्त करेगा। सूत्रों के मुताबिक, चीन कुछ ही दिनों में इसे प्रक्षेपित करेगा।

जुलाई, 2015 में क्वांटम कंप्यूटिंग प्रयोगशाला शंघाई में खुली थी, जिसकी स्थापना चाइनीज एकेडेमी ऑफ साइंस और चीन की विशाल इंटरनेट कंपनी अलीबाब ने मिलकर स्थापित किया था। 

क्वांटम संचार उपग्रह अहम प्रौद्योगिकी अति उच्च सुरक्षा का दावा करता है। क्योंकि फोटोन को न तो अलग किया जा सकता है और न ही उसकी प्रतिकृति बनाई जा सकती है, ऐसे में उससे गुजरने वाली सूचना को हैक करना संभव नहीं है।
इसके अलावा इसमें संवाद करने वाले दो उपयोगकर्ताओं को उनकी बातों में ताक-झांक करने वाले तीसरे पक्ष की मौजूदगी के बारे में सूचित करने की काबिलियत है। तीसरा जो सूचना तीसरे पक्ष द्वारा पकड़ी जाएगी वह खुद ही नष्ट हो जाएगी।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment