....

हामिद करजई ने कहा- PAK आतंकियों के लिए सेफ हेवन,बलूचिस्तान पर भारत के साथ

अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने बलूचिस्तान के मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान का समर्थन किया है. 

भारत की यात्रा पर आए हामिद करजई ने आज तक के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि बलूचिस्तान में पाकिस्तान सेना के दमन की बातें लगातार सामने आती हैं और पाकिस्तान की इस नीति का खामियाजा पड़ोस के और इलाकों के लोगों को भी उठाना पड़ रहा है.

आतंकवाद के मामले पर पाकिस्तान को निशाने पर लेते हुए हामिद करजई ने कहा कि पाकिस्तान आतंकियों के लिए सेफ हेवन बना हुआ है. 

हामिद करजई ने साथ ही कहा कि पाकिस्तान की ओर से आतंकवाद को लगातार बढ़ावा मिल रहा है, जो कि पूरे क्षेत्र की शांति के लिए खतरा है. ये किसी के भी हक में नहीं है. 

आतंकवाद किसी के हक में नहीं है और अफगानिस्तान , भारत, पाकिस्तान और सबको शांति के साथ मसलों का हल ढूंढना हामिद करजई ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री ने बलूचिस्तान के लोगों के संघर्ष और मानवाधिकार की बात की. यह सही है. हमें लगातार इस तरह के दमन की जानकारी मिलती है.
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment