....

तुर्की : शादी समारोह में ब्लास्ट से 30 लोगों की मौत

गजनीटेप (तुर्की)।  तुर्की में एक बार फिर आतंकी हमला हुआ है। शनिवार रात एक शादी समारोह के दौरान बम धमाका किया गया, जिसमें करीब तीस लोग मारे गए हैं, वहीं 70 से ज्यादा घायल हैं।
इस्लामिक स्टेट (आईएस) पर हमले का शक है। हालांकि अभी तक किसी आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।
जानकारी के मुताबिक, यह वारदात गजनीटेप शहर में हुई। तुर्की सरकार ने इसे आतंकी हमला करार दिया है।
 आत्मघाती हमलावारों की भी मौत की आशंका है। मालूम हो, गजनीटेप सीरिया की सीमा से करीब 64 किलोमीटर दूर है।
तुर्की के उपप्रधानमंत्री मेहमत सिमसेक ने हमले को बर्बतापूर्ण कहा है लेकिन कहा, अल्लाह ने चाहा तो हम इससे उबर जाएंगे।
गजनीटेप के गवर्नर अली येरलिकाया ने तुर्की की समाचार एजेंसी अनादोलू को बताया कि चरमपंथी हमला शाहिनबे जिले में हुआ। यहां मई में हुए एक आत्मघाती धमाके में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment