....

मस्जिदों में ईदुल-फितर की विशेष नमाज , एक-दूसरे के गले मिल दी ईद की मुबारकबाद

भोपाल। प्रदेशभर में मस्जिदों में ईदुल-फितर की विशेष नमाज अदा की गई। मुस्लिम समाजजनों ने एक-दूसरे के गले मिल ईद की मुबारकबाद दी।
 इंदौर में खजराना, सदर बाजार, जामा मस्जिद बड़वाली चौकी, जूना रिसाला बड़ी मस्जिद, तुकोगंज नियाज अली सरकार मस्जिद वहीं भोपाल में ईदगाह, जामा मस्जिद, ताजुल मसाजिद, मोती मस्जिद और आरिफ नगर में विशेष नमाज अदा की गई।
बुधवार को मुस्लिम समाज ने रमजान माह का आखिरी रोजा रखा था। इसके साथ ही शाम से ही बाजार गुलजार हो गए थे।
 ईद के मौके पर कई स्थानों पर मेले लगाए गए है, बच्चों सहित बड़ों ने भी मेले में जमकर आनंद लिया।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment