....

जर्मनी : म्यूनिख के मॉल में गोलीबारी करने वाले बंदूकधारी ने खुद को मारी गोली

जर्मनी के म्यूनिख शहर के एक व्यस्त मॉल में गोलीबारी करने वाले बंदूकधारी ने संभवत: अकेले ही इस हमले को अंजाम दिया और नौ लोगों की जान लेने के बाद आत्महत्या कर ली. 

जर्मन पुलिस ने यह जानकारी दी है. यूरोप में आम नागरिकों पर बमुश्किल एक हफ्ते में यह तीसरा हमला है. ओलंपिया (ओईजेड) मॉल में हुए इस हमले के कारण दुकानदार घबराहट में इधर उधर भागने लगे.

 विशिष्ट पुलिस ने हमलावर का पता लगाने के लिए एक व्यापक अभियन शुरू किया. पुलिस शुरुआत में ऐसा समझ रही थी कि यह हमला तीन लोगों ने किया है.

पुलिस प्रमुख हुबर्ट्स एंड्रिया ने संवाददाताओं ने कहा, 'अपराधी 18 वर्षीय जर्मन-ईरानी था जो म्यूनिख का रहने वाला था. बंदूकधारी के पास दोहरी नागरिकता थी और उसका 'कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था. उन्होंने कहा, 'इस अपराध को अंजाम देने के पीछे की वजह के बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पा रहा है.

 पुलिस ने ट्विटर पर कहा, 'हमें एक व्यक्ति मिला जिसने आत्महत्या कर ली. हमारा मानना है कि वह एकमात्र बंदूकधारी था
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment