....

Wedding night सर्वे के मुताबिक शादी की रात पांच में से एक व्‍यक्‍ति नहीं कर पाता सेक्‍स

नवविवाहित जोड़ों के मन में शादी वाले दिन के बाद वेडिंग नाइट को लेकर अक्‍सर काफी सारे प्‍लान होते हैं. वो उसे हमेशा-हमेशा के लिए यादगार बना लेना चाहते हैं. 

लेकिन कई बार ऐसा भी सामने आया है कि कुछ ऐसे लोग भी होते हैं, जो उस रात लव मेकिंग करने में असमर्थ होते हैं.
शादी के बाद की पहली नाइट के बारे में एक नए सर्वे के मुताबिक शादी की रात पांच में से एक व्‍यक्‍ति सेक्‍स नहीं कर पाता. 
आधे लोगों ने इसका कारण बेहद सिंपल बताया और वह है कि बहुत ज्‍यादा थकान होना. 

यह सर्वे इंडिपेंडेट दृारा करवाया गया था, जिसमें 37 प्रतिशत नवविवाहित जोड़े या तो थकान की वजह से सेक्‍स नहीं कर पाते या फिर 23 प्रतिशत लोग काफी शराब पी लेने की वजह से पीछे रह जाते हैं. 

उसमें से 8 प्रतिशत जोड़े, जिनकी उम्र 18-39 थी, उन्‍हें तो यह भी नहीं याद है कि उन्‍होंने शादी की पहली रात सेक्‍स किया भी था या नहीं.

वहीं इस सर्वे में एक और बड़ा खुलासा भी हुआ कि यूके के 711 शादीशुदा जोड़ों में से 60 प्रतिशत पुरुष शादी से पहले दूसरे पार्टनर के साथ लवमेकिंग कर चुके हैं और वहीं 46 प्रतिशत महिलाएं भी ऐसा करने का दावा कर चुकी हैं.
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment