फिल्म 'अन्ना' का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है. फिल्म का पोस्टर निर्माताओं ने सोमवार को जारी किया.
सामाजिक कार्यकर्ता 'किशन बाबूराव अन्ना हजारे' के जीवन पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन शशांक उदापुरकर ने किया है.
अन्ना हजारे पर बन रही इस फिल्म की शूटिंग की शुरुआत अहमदनगर जिले में स्थित उनके पैतृक गांव रालेगण सिद्धि से हुई.
इस फिल्म के निर्माता महेंद्र जैन हैं. अन्ना हजारे की भूमिका शशांक ही निभा रहे हैं.
फिल्म में तनीषा मुखर्जी, गोविंद नामदेव, शरत सक्सेना, किशोर कदम, दयाशंकर पांडे, प्रसन्न केतकर, अतुल श्रीवास्तव, अश्विनी गिरि, अनंत जोग, शशि श्रीवास्तव, मजहर खान जैसे कलाकार हैं.
सामाजिक कार्यकर्ता 'किशन बाबूराव अन्ना हजारे' के जीवन पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन शशांक उदापुरकर ने किया है.
अन्ना हजारे पर बन रही इस फिल्म की शूटिंग की शुरुआत अहमदनगर जिले में स्थित उनके पैतृक गांव रालेगण सिद्धि से हुई.
इस फिल्म के निर्माता महेंद्र जैन हैं. अन्ना हजारे की भूमिका शशांक ही निभा रहे हैं.
फिल्म में तनीषा मुखर्जी, गोविंद नामदेव, शरत सक्सेना, किशोर कदम, दयाशंकर पांडे, प्रसन्न केतकर, अतुल श्रीवास्तव, अश्विनी गिरि, अनंत जोग, शशि श्रीवास्तव, मजहर खान जैसे कलाकार हैं.
0 comments:
Post a Comment