....

Usain Bolt को गंवाना पड़ सकता है ओलिंपिक गोल्ड, डोप टेस्ट में फेल हुआ साथी

लॉस एंजिलिस.   उसेन बोल्ट को 2008 ओलिंपिक का चार गुणा 100 मीटर रिले का गोल्ड मेडल गंवाना पड़ सकता है। खुलासा हुआ है कि टीम के उनके साथी नेस्टा कार्टर उन 32 एथलीट्स में शामिल थे जो पुन: परीक्षण में विफल रहे हैं। जमैका ग्लीनर ने अपनी रिपोर्ट में इसका खुलासा किया। 

ग्लीनर ने कहा कि बीजिंग खेलों के कार्टर के 'ए' नमूने के पुन: परीक्षण में प्रतिबंधित पदार्थ मिथाइल एक्सानियामिन के अंश पाए गए हैं। समाचार पत्र ने सूत्रों के हवाले से बताया कि 'बी' नमूने के पुन: परीक्षण के नतीजे का पता नहीं चल पाया है।

 बीजिंग में जमैका की चार गुणा 100 मीटर रिले टीम की ओर से कार्टर ने पहला चरण दौड़ा था।विश्व रिकॉर्ड 37.10 सेकेंड के समय के साथ गोल्ड मेडल जीतने वाली इस टीम में बोल्ट, माइकल फ्रेटर और असाफा पावेल भी शामिल थे।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment