....

PAK की चीन से दोस्ती की वजह US ने रोकी मदद, अब जॉर्डन से खरीदेंगे फाइटर जेट : चौधरी

इस्लामाबाद.   PAK ने US से आठ एफ-16 फाइटर जेट्स लेने का चैप्टर बंद कर दिया है। अब वो जॉर्डन से फाइटर जेट खरीदेगा। 

फॉरेन सेक्रेटरी एजाज चौधरी का ये बयान उस वक्त आया है, जब पाकिस्तान में हुए अमेरिकी ड्रोन हमले को लेकर दोनों देशों के बीच खींचतान चल रही है।  अमेरिका ने फाइटर जेट्स की खरीद में 4500 करोड़ रुपए की रियायत देने से इनकार कर दिया है।

चौधरी ने सोमवार को कहा,अमेरिका पाकिस्तान के फैसले से सैटिसफाइड दिख रहा है।पाकिस्तान अमेरिका से एफ-16 फाइटर जेट नहीं खरीदेगा। अब जॉर्डन से फाइटर जेट खरीदने की कोशिश की जाएगी।


 उन्होंने कहा- अमेरिका के साथ रिश्तों में तनाव की अहम वजह पाक की चीन से दोस्ती है।पाकिस्तान संप्रभुता जैसे कुछ मुद्दों पर अमेरिका के साथ सहयोग नहीं कर सकता है। 

उन्होंने कहा कि अमेरिका के साथ तनावपूर्ण रिश्ते पाकिस्तान के लिए कोई नई बात नहीं है।चौधरी ने टेरर के खिलाफ वॉर पर अमेरिका की पॉलिसी की आलोचना की और कहा, यूएस ने आतंक पर लड़ाई लड़ने में 16 साल बिताए हैं।

अमेरिका ने अगर सिर्फ छह साल पीस प्रॉसेस के लिए दिए होते तो हालात कुछ और होते।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment