भोपाल। मंगलवार को प्रस्तावित कैबिनेट की बैठक नहीं होगी। बैठक की नई तारीख तय नहीं हुई है, वहीं मंत्रिमंडल विस्तार की तारीख को लेकर चर्चाओं का दौर चल पड़ा है।
बताया जा रहा है कि राज्यपाल रामनरेश यादव बुखार से पीड़ित हैं, उन्हें रविवार को डाक्टरों ने डिस्चार्ज नहीं किया। उनके स्वस्थ होने पर ही तारीख का फैसला होगा।
उधर, सामान्य प्रशासन विभाग के स्तर पर तैयारियां हो चुकी हैं। एक घंटे की नोटिस पर शपथ का प्रारूप पत्र और आमंत्रण तैयार हो जाएंगे।
सूत्रों का कहना है कि सामान्य प्रशासन विभाग से मंत्रालय में कमरों की स्थिति को लेकर पिछले दिनों जानकारी मांगी गई थी।
हालांकि, तब इसका उद्देश्य साफ नहीं किया था। मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि बारिश की स्थिति को देखते हुए खुले में शपथ ग्रहण समारोह करने राजभवन में डोम तैयार कराना होगा।
इसमें एक दिन का वक्त लग सकता है। संभावना है कि सोमवार को राजभवन में डोम तैयार करने के लिए आदेश दिए जा सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment