....

MP : AASHIMA MALL में दो मॉडल के बीच मारपीट मामले में नए मोड़,सिमरन ने फैजान पर लगाए गंभीर आरोप

भोपाल । आसमा मॉल में दो मॉडल के बीच हुई मारपीट के मामले में रोज-रोज नए मोड़ आ रहे हैं। मिसरोद थाने में बुधवार देर रात दूसरी बार बयान देने पहुंची मॉडल सिमरन ने अब फैजान खान पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
 उसका कहना है कि फैजान के कहने पर ही कनक ने मुझे मारा था। मिसरोद टीआई के अनुसार सोमवार शाम ऑसमा मॉल में आयोजित फैशन शो के दौरान मॉडल कनक और सिमरन में मारपीट हो गई थी। 
कानक और बाउंसर की मारपीट के बाद सिमरन को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। पुलिस ने अस्पताल की शिकायत पर सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात पौने 2 बजे कनिक और उसके बाउंसर के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज कर लिया था।
बुधवार रात सिमरन अपनी दोस्त के साथ मिसरोद थाने पहुंची। टीआई मुकाती ने अनुसार सिमरन ने बयान में बताया कि फैजान के कहने पर ही कनक ने उससे मारपीट की थी।
 मैंने तो सिर्फ कनक के बाउंसर को चैचिंग रूम में घुसने से रोका था। इसके बाद कनक ने मुंह पर चांटा मारकर नीचे पटक दिया और पेट में लात घूसे बरसाना शुरू कर दिया।

सिमरन ने अपने फेसबुक पेज पर अप्रैल में हुए एक फैशन शो के अवॉर्ड लेते हुए फोटो अपलोड किए थे। इसमें अवॉर्ड के दौरान फैजान खान भी नजर आ रहा है।
 फोटो में एक युवक ने लिखा कि यह कैसे आ गया यहां। जबाव में सिमरन ने लिखा था कि यह हर जगह मुंह उठाए चला आता है।
जिंदगी जीने का नाम है और संघर्ष, जिंदगी जीने का दूसरा रूप। जरूरी नहीं कि जिंदगी में सब कुछ आसानी से चलता रहे। उतार-चढ़ाव इसके पड़ाव हैं।
 फैजान से जनवरी में मुलाकात हुई थी। उसके बाद वह मेरे पीछे पड़ गया। उसने मुझे कई मैसेज भी किए। हमें कई विपरीत परस्थितियों से गुरना पड़ता है, लेकिन आगे बढ़ने के लिए कई बार ऐसी चीजों को इनोर करना पड़ता है। 
मैंने भी यही किया, लेकिन यही मेरी भूल थी। करियर को लेकर मेरे परिवार वाले ही मेरे विरोध में खड़े हैं। संघर्ष बहुत है, लेकिन मैं पीछे नहीं हटने वाली। यह घटना मेरे लिए एक बड़ा सबक है। 
आगे हर फैसला लेने से पहले सौ बार सोचूंगी। मैंने अभी हार नहीं मानी है। सच के लिए लडूंगी। आप मुझे जल्द ही इससे भी अच्छे मंच पर देखेंगे।
भोपाल टू टियर सिटी में आता है। यहां इस तरह के इवेंट्स कम ही होते हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों में बड़े शहरों के तर्ज पर इवेंट्स शुरू हो गए है। बुलंदियों को छूने की जल्दबाजी में युवा वर्ग बिना सोचे समझे निर्णय ले रहा है।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment