....

Mexico president कार ड्राइव करके PM मोदी को वेज खाना खिलाने ले गए रेस्टोरेंट

मैक्सिको सिटी। मैक्सिको दौरे पर PM ने कहा कि दोनों देश एक नए भविष्य के निर्माण में आगे बढ़ सकते हैं। भारत और मैक्सिको में बहुत समानताएं जिसका फायदा दोनों मुल्क उठा सकते हैं।
PM मोदी और मैक्सिको के राष्ट्रपति ने एक संयुक्त वक्तव्य जारी किया। दोनों देशों के बीच सिक्युरिटी, इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और सोलर एनर्जी सेक्टर में एग्रीमेंट हुए। बाद में दोनों नेता डिनर के लिए निकले।
 राष्ट्रपति एनरिक पेना नीटो खुद कार ड्राइव करके PM मोदी को रेस्टोरेंट ले गए, जहां दोनों ने डिनर किया। आइए जानने की कोशिश करते हैं कि पीएम मोदी और एनरिक पेना निटो ने क्या कहा?
PM ने एनएसजी में भारत की सदस्यता के समर्थन के लिए मैक्सिको को शुक्रिया कहा।भारत के लिए मैक्सिको सिर्फ बाजार नहीं है। बल्कि वो मैक्सिको के साथ रिश्ते को और आगे बढ़ाना चाहता है।
सौर ऊर्जा के क्षेत्र में दोनों देश काफी आगे जा सकते हैं। मेक्सिको इस दिशा में पहल कर सकता है।मोदी ने लैटिन अमेरिकी लैंग्वेज में अपनी स्पीच की शुरुआत की और कहा- Muchas gracias, Señor Presidente! यानी बहुत-बहुत शुक्रिया मिस्टर प्रेसिडेंट।
मोदी ने कहा- हम दो साल में तीसरी बार मिल रहे हैं। यह हमारी दोस्ती की सही तस्वीर बताता है।स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप को बढा़ने के साथ ही रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए रोडमैप बनाने की जरूरत है।
आजादी के बाद भारत को मान्यता देने वाला मैक्सिको पहला लैटिन अमेरिकी देश था। हमें एग्रीकल्चरल रिसर्च, बायो टेक्नोलॉजी, वेस्ट मैनेजमेंट, डिजास्टर वॉर्निंग और सोलर एनर्जी के सेक्टर में अपने प्रोजेक्ट्स की प्रायोरिटी तय करनी होगी।
हम बायर-सेलर रिलेशनिशप से आगे जाना चाहते हैं। आईटी, एनर्जी, फार्मा और ऑटोमोटिव हमारी ग्रोथ के बड़े सेक्टर्स हैं।

PM नरेंद्र मोदी अपनी पांच देशों की यात्रा के अंतिम पड़ाव पर हैं। कुछ देर पहले ही वे मैक्सिको पहुंचे। यहां मैक्सिको सिटी में हवाई अड्डे पर उनका जोरदार स्वागत किया गया।
मोदी की अगुवानी में वहां मैक्सिको की विदेश मंत्री क्लॉडिया रैज मैस्सै मौजूद थीं।
मोदी के आगमन पर मैक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नैतो ने कहा कि हमारे लिए ये सम्मान की बात हैकि हम अपने देश में आपका स्वागत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 'पीएम मोदी, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैक्सिको में आपका रूकना फलदायी और आनंददायी होगा'।
हवाई अड्डे से निकलने के बाद पीएम मोदी होटल गए। जहां पहले से समर्थकों की भीड़ लगी थी। पीएम मोदी होटल के बाहर मौजूद सभी लोगों से मिले और उनसे हाथ मिलाया।
इस दौरान लोगों ने पीएम मोदी का ऑटोग्राफ लिया और सेल्फी भी खिंचवाई।
इससे पहले पीएम मोदी अमेरिका यात्रा पूरी कर भारतीय समयानुसार बुधवार देर रात मैक्सिको के लिए रवाना हो गए थे। 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर कहा बताया था कि अमेरिका का फिर धन्यवाद। 
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment